Nashik Road Accident: दर्दनाक हादसा… अनियंत्रित होकर घर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, हादसे में 6 लोगों की मौत 1 घायल

Nashik Road Accident: दर्दनाक हादसा... अनियंत्रित होकर घर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, हादसे में 6 लोगों की मौत 1 घायल

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 06:49 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 06:49 PM IST

UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • नासिक में अनियंत्रित कार सड़क किनारे स्थित एक मकान में जा घुसी।
  • हादसे में 6 की मौत 1 घायल।
  • सभी लोग रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

नासिक। Nashik Road Accident:  महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक कार सड़क किनारे स्थित एक मकान से जा टकराई, जिससे कार सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि, कलवान तालुका के कोल्हापुर फाटा में बुधवार रात करीब 10 बजे हुई इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों में दो नाबालिग भी शामिल हैं।

Read More: Ujjain Spiritual and Wellness Summit: औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह का उद्बोधन, वेलनेस टूरिज्म के ग्रोथ की संभावना जताई

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सताना के नामपुर का एक परिवार नासिक में एक रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था। उसी दौरान कार के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार नासिक-कलवान रोड पर एक बंगले से जा टकराई।’’ उन्होंने बताया कि एक ही परिवार के चार लोगों समेत पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके एक रिश्तेदार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Read More: Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा में अब तक 80 श्रद्धालुओं की मौत, जानिए क्यों पहाड़ों पर पहुंचते ही थम जाती है लोगों की सांसे? क्या है इसकी वजह

Nashik Road Accident:  दुर्घटना में मौके पर ही जिन लोगों की मौत हो गई उनकी पहचान शैला वसंत भदान (62), उनकी बेटी माधवी मेटकर (32) और नातिन त्रिवेणी मेटकर (4), उनकी रिश्तेदार सरला भालचंद्र भदान (50), कार चालक खालिक महमूद पठान (50) के रूप में हुई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुईं मेटकर के 12 वर्षीय बेटे की अस्पताल में भर्ती होने के बाद मौत हो गई और उनके रिश्तेदार भालचंद्र भदान (52) भी गंभीर रूप से घायल हो गए। कलवान थाने में मामला दर्ज कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है।