यह मेरे परिवार के लिए कठिन समय: अक्षय कुमार ने अपनी मांग के स्वास्थ्य पर कहा

Ads

यह मेरे परिवार के लिए कठिन समय: अक्षय कुमार ने अपनी मांग के स्वास्थ्य पर कहा

  •  
  • Publish Date - September 7, 2021 / 08:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

मुंबई, सात सितंबर (भाषा) जानेमाने अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया को यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अक्षय कुमार ने मंगलवार को कहा कि यह उनके परिवार के लिए एक ‘‘कठिन समय’’ है और प्रत्येक प्रार्थना से बहुत मदद मिलेगी।

अक्षय कुमार अपनी मां के अस्पताल में भर्ती होने के बाद सोमवार को ब्रिटेन से स्वदेश रवाना हुए।

अक्षय कुमार की मां की बीमारी के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। वहीं अभिनेता ने ट्वीट करके अपनी मां के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने के लिए अपने शुभचिंतक का आभार व्यक्त किया।

कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी मां के स्वास्थ्य के लिए आपकी चिंता से आभारी हूं। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत कठिन समय है। आपकी हर एक प्रार्थना से बहुत मदद मिलेगी।’’

53 वर्षीय अभिनेता की मां जानकारी के अनुसार हीरानंदानी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं।

कुमार इससे पहले ब्रिटेन में थे, जहां वह वाशु भगनानी द्वारा निर्मित और रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित अपनी आगामी फिल्म ‘‘सिंड्रेला’’ की शूटिंग कर रहे थे।

कुमार हाल ही में तिवारी की फिल्म ‘‘बेल बॉटम’’ में नजर आये थे। वह ‘पृथ्वीराज’, ‘सूर्यवंशी’, ‘बच्चन पांडे’, ‘अतरंगी रे’, ‘राम सेतु’ और ‘‘रक्षा बंधन’’ जैसी आगामी फिल्मों में दिखाई देंगे।

भाषा अमित उमा

उमा