Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर गूंजी किलकारी, बड़ी बहू ने दिया ‘लाडली लक्ष्मी’ को जन्म, जानें क्या है मामा की पोती का नाम

Ads

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर गूंजी किलकारी, बड़ी बहू ने दिया 'लाडली लक्ष्मी' को जन्म, जानें क्या है मामा की पोती का नाम

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 07:33 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 07:33 PM IST

Shivraj Singh Chouhan | Photo Credit: X.com Shivraj Singh Chouhan

HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बने दादा
  • सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी
  • नवजात का नाम 'इला' बताया

भोपाल: Shivraj Singh Chouhan मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दादा बन गए हैं। उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और बहू अमानत के घर बेटी का जन्म हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पोती का स्वागत करते हुए एक भावुक वीडियो शेयर किया और नवजात का नाम ‘इला’ बताया है।

Shivraj Singh Chouhan Grandfather मंत्री चौहान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमारे घर आज लाडली लक्ष्मी आई है। कार्तिकेय पिता बन गए। अमानत मां। कोकिला अब दादी जी हैं और मैं दादा। कुणाल और ऋद्धि चाचा और चाची। अनुपम जी नाना, रुचिता जी नानी और आर्यन मामा। 2025 में हमारे घर दो बेटियां आई— अमानत और ऋद्धि। 2026 में फिर बेटी इला का शुभ आगमन हुआ। स्वागतम लक्ष्मी। साधना शिवराज।

आपको बता दें कि बेटियों के प्रति शिवराज सिंह चौहान का लगाव किसी से छिपा नहीं है, मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने मध्यप्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की थी, जिसने राज्य की लाखों बेटियों को शिक्षा, सम्मान और आर्थिक सुरक्षा दी इसके बाद लाडली बहना योजना भी शुरू हुई। अब शिवराज सिंह चौहान के घर “लाडली लक्ष्मी” का जन्म हुआ है। कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी अमानत बंसल से मार्च 2025 में राजस्थान में हुई थी। शादी के बाद अब परिवार में नन्हीं बेटी के आगमन से चौहान परिवार की खुशियां और बढ़ गई हैं। मामा से दादा बने शिवराज सिंह चौहान के घर जश्न का माहौल है।

इन्हें भी पढ़े:

शिवराज सिंह चौहान की पोती का नाम क्या है?

उनकी पोती का नाम इला रखा गया है।

कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी कब और कहां हुई थी?

उनकी शादी मार्च 2025 में राजस्थान में अमानत बंसल से हुई थी।

शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों के लिए कौन सी योजनाएं शुरू की थीं?

उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना और बाद में लाडली बहना योजना शुरू की थी।