CG Govt Teacher Suspended News/Image Source: IBC24 File
जगदलपुर: CG Govt Teacher Suspended News: विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान में लापरवाही बरतने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम कश्यप ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक सहायक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
CG Govt Teacher Suspended News: बकावंड ब्लॉक के प्राथमिक शाला छोटेदेवड़ा में पदस्थ सहायक शिक्षक विवेक राणा को SIR अभियान के तहत मतदान केंद्र क्रमांक 198 में नो-मैपिंग मतदाताओं को नोटिस तामील कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आरोप है कि नोटिस प्राप्त होने के बावजूद संबंधित मतदाताओं तक नोटिस नहीं पहुंचाए गए। इस लापरवाही को शासकीय कार्य में गंभीर उदासीनता मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के तहत विवेक राणा को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
CG Govt Teacher Suspended News: निलंबन अवधि के दौरान सहायक शिक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव से जुड़े कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।