आइवरी कोस्ट का नागरिक कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

आइवरी कोस्ट का नागरिक कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 09:06 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 09:06 PM IST

मुंबई, 22 जून (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने आइवरी कोस्ट के एक नागरिक की 11.39 करोड़ रुपये मूल्य की 1,139 ग्राम कोकीन की तस्करी की कोशिश को विफल कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच से बचने के लिए उसने 67 कैप्सूल निगल लिए थे।

पुरुष यात्री को 19 जून को सिएरा लियोन से हवाई अड्डे पर उतरने के बाद पकड़ा गया था। उससे पूछताछ में पता चला कि उसने भारत में तस्करी के लिए मादक पदार्थ युक्त कैप्सूल खा लिए थे।

एक अधिकारी ने बताया कि यात्री को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान उससे 1,139 ग्राम कोकीन युक्त कुल 67 कैप्सूल बरामद किए गए जिनकी कीमत 11.39 करोड़ रुपये है।

बरामद कोकीन को जब्त कर लिया गया और यात्री को मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

आगे की जांच जारी है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश