Jogira Sara Ra Ra Release Date 2023: आ गई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘जोगीरा सारा रा रा’ की रिलीज डेट, जानें कब देख पाएंगे आप

Jogira Sara Ra Ra Release Date 2023: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में अपने किरदार से दर्शकों का ध्यान खींचने वाले अभिनेता ने कहा कि गालिब असद भोपाली द्वारा लिखित और कुशन नंदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एकदम नये विषय पर आधारित है।

  •  
  • Publish Date - April 14, 2023 / 04:10 PM IST,
    Updated On - April 14, 2023 / 04:47 PM IST

Jogira Sara Ra Ra Release Date 2023

Jogira Sara Ra Ra Release Date 2023 Starcast, Story, When Will be Release?

मुंबई, 14 अप्रैल । अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं में शुक्रवार को यह जानकारी दी। सिद्दीकी की इस फिल्म में नेहा शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं।

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में अपने किरदार से दर्शकों का ध्यान खींचने वाले अभिनेता ने कहा कि गालिब असद भोपाली द्वारा लिखित और कुशन नंदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एकदम नये विषय पर आधारित है।

read more: Bhind news: बदमाशों की दिनदहाड़े गुंडागर्दी! घर के सामने ही व्यापारी के साथ की खौफनाक हरकत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Jogira Sara Ra Ra Movie Official Trailer

सिद्दीकी ने एक बयान में कहा, “जहां मेरे प्रशंसक मुझे डार्क किरदार निभाते हुए देखना पसंद करते हैं, वहीं मुझे रोशनी में रहने में मजा आता है। और मुझे विश्वास है कि इस बार भी वे इस अजीबोगरीब जोड़ी के साथ कॉमेडी का आनंद लेंगे, जो “चाहे जो हो जाये” एक-दूसरे को अपना दिल देने को तैयार नहीं हैं।”

Jogira Sara Ra Ra Film Star Cast

read more:  New OTT releases: वीकेंड को धमाकेदार बनाने आ रही ये 8 फिल्में और वेब सीरीज, सस्पेंस से लेकर रोमांस तक मिलेगा सबकुछ

फिल्म की शूटिंग लखनऊ, बाराबंकी, रहीमाबाद, वाराणसी और मुंबई जैसी जगहों पर की गई है। फिल्म में जरीना वहाब, संजय मिश्रा और महाक्षय चक्रवर्ती अहम भूमिका निभायी है।

Jogira Sara Ra Ra Details

Movie Name Jogira Sara Ra Ra
Streaming Partner TBA
Digital Release Date Dec 2022(Expected)
Theatrical Release Date Jan 2023(Expected)
Director Kushan Nandy
Starring Nawazuddin Siddiqui, Neha Sharma, Vishal Anand, Mimoh Chakraborty
Language Hindi
Film Industry Bollywood
Category Enternainment