महाराष्ट्र के उल्हासनगर में जौहरी, उसकी पत्नी और बेटी घर में मृत पाए गए

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में जौहरी, उसकी पत्नी और बेटी घर में मृत पाए गए

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 07:54 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 07:54 PM IST

ठाणे, 15 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर कस्बे में बृहस्पतिवार को एक जौहरी, उसकी पत्नी और बेटी अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस को संदेह है कि आर्थिक तंगी के कारण पवन पाहुजा नामक जौहरी ने अपनी पत्नी और बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उल्हासनगर थाने के प्रभारी ने बताया, ‘पुलिस को पूर्वाह्न करीब 11:45 बजे सूचना मिली, जिसके बाद एक टीम उल्हासनगर कैंप-1 इलाके में स्थित उसके घर (हर्ष कॉटेज) पहुंची और जौहरी, उसकी पत्नी नेहा व उसकी बेटी रोशनी के शव बरामद किए।’

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

पाहुजा का शव घर की छत से लटका मिला, जबकि मां-बेटी के शव फर्श पर मिले। उन्होंने बताया कि संदेह है कि उसने कल रात आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी और बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाहुजा के पड़ोसियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार आर्थिक कारणों से दबाव में था क्योंकि जौहरी को कुछ लोगों ने धोखा दिया था। दंपति ने करीब छह महीने पहले दिल की बीमारी के कारण अपने 12 वर्षीय बेटे को भी खो दिया था।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पीड़ितों के पड़ोसियों और मित्रों ने बताया कि पाहुजा अक्सर उनसे अपनी समस्याओं पर चर्चा करता था और अपनी जान देने की बात करता था।

अधिकारी ने कहा, ‘पाहुजा के एक मित्र के अनुसार, उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसमें उसने अपने इस कदम का कारण और उसे धोखा देने तथा परेशान करने वाले लोगों का जिक्र किया है। पुलिस ने रिकॉर्ड किए गए संदेश को जब्त कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है।’

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत