‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया

‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया

  •  
  • Publish Date - July 13, 2024 / 06:03 PM IST,
    Updated On - July 13, 2024 / 06:03 PM IST

मुंबई, 13 जुलाई (भाषा) फिल्म ‘‘कल्कि 2898 एडी’’ सफलता के नये परचम लहरा रही है और इस फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और प्रभास मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीज ने किया है। सत्ताईस जून को रिलीज हुई ‘‘कल्कि 2898 एडी’’ छह भाषाओं में है।

वैजयंती मूवीज के मुताबिक, नाग अश्विन द्वारा निर्देशित यह फिल्म रिलीज होने के एक महीने से भी कम समय में (1,000 करोड़ रुपये की कमाई वाले) प्रतिष्ठित क्लब का हिस्सा बन गई है।

इसके निर्माताओं ने फिल्म की कमाई के बारे में ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘‘एपिक महाब्लॉकबस्टर ने 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।’’

इससे पहले, शाहरुख खान अभिनीत ‘‘पठान’’ एवं ‘‘जवान’’, एसएस राजामौली की ‘‘आरआरआर’’ एवं ‘‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’’, आमिर खान अभिनीत ‘‘दंगल’’ और यश अभिनीत ‘‘केजीएफ: चैप्टर 2’’ ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश