कमल हासन ने दिलीप कुमार को लेकर कही ऐसी बात, सुनकर उड़े फैंस के होश, कहा – यकीन नहीं होता…
Kamal Haasan said such a thing about Dilip Kumar, upon hearing this, the senses of the fans flew away : दक्षिण भारत के जानेमाने फिल्म अभिनेता कमल हासन ने भले ही अपने करियर में कई महान कलाकारों के साथ काम किया हो, लेकिन एक कलाकार जिसके साथ काम करने के लिए वह सबसे अधिक लालायित...
मुंबई । दक्षिण भारत के जानेमाने फिल्म अभिनेता कमल हासन ने भले ही अपने करियर में कई महान कलाकारों के साथ काम किया हो, लेकिन एक कलाकार जिसके साथ काम करने के लिए वह सबसे अधिक लालायित थे, वह थे फिल्मी दुनिया के दिग्गज दिलीप कुमार। हासन खुद स्वीकार करते हैं कि वह दिलीप कुमार के प्रशंसकों में शुमार हैं। हासन बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के साथ अपनी फिल्म ‘थेवर मगन’ के हिंदी संस्करण में काम करना चाहते थे। हालांकि इस फिल्म को बाद में प्रियदर्शन ने हिंदी में ‘विरासत’ नाम से अनिल कपूर और अमरीश पुरी के साथ बनाया, जिसमें दोनों ने पिता-पुत्र की भूमिका निभाई है।
हासन द्वारा लिखित और निर्मित तथा भरतन द्वारा निर्देशित वर्ष 1992 की यह तमिल फिल्म एक गांव के सम्मानित मुखिया के बेटे (हासन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता है। हालांकि उसके पिता (शिवाजी गणेशन) चाहते हैं कि वह अपनी जड़ों की ओर लौट आए। अपनी आगामी फिल्म ‘विक्रम’ के प्रचार कार्यक्रम के लिए पहुंचे अभिनेता हासन ने कहा, ‘‘एक अभिनेता है जिसे मैं याद करता हूं और वास्तव में जिसके साथ काम करना चाहता था। मैंने वास्तव में उनका हाथ पकड़ा और उनसे साथ काम करने की याचना की, लेकिन उन्होंने अभिनय नहीं करने का फैसला किया था, वह थे दिलीप कुमार साहब। मैं उनके साथ ‘थेवर मगन’ बनाना चाहता था।’’
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित तमिल ड्रामा ‘विक्रम’ में हासन के अलावा अभिनेता फहद फासिल और विजय सेतुपति भी हैं। 67 वर्षीय अभिनेता ने भले ही कुमार के साथ काम करने का मौका गंवा दिया हो, लेकिन उन्हें खुशी है कि वह हिंदी सिनेमा में तब काम कर रहे थे जब दिवंगत अभिनेता भी सक्रिय थे।

Facebook



