महाराष्ट्र के रायगढ़ में 88.92 करोड़ रुपये मूल्य की केटामाइन जब्त, चार लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के रायगढ़ में 88.92 करोड़ रुपये मूल्य की केटामाइन जब्त, चार लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 02:03 PM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 02:03 PM IST

मुंबई, 24 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक फैक्टरी से पुलिस ने 88.92 करोड़ रुपये मूल्य की केटामाइन जब्त की और इसके उत्पादन में कथित रूप से शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को महाड एमआईडीसी क्षेत्र के जीते गांव में एक दवा फैक्टरी में छापा मारा।

उन्होंने बताया कि छापेमारी विभिन्न टीमों की मदद से की गई और मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) से भी सहायता ली गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी से 88.92 करोड़ रुपये मूल्य की केटामाइन जब्त की गई।

केटामाइन का इस्तेमाल बेहोशी की दवा के रूप में किया जाता है। हालांकि, युवा इसका दुरुपयोग आनंद प्राप्त करने के लिए करते हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मच्छिंद्र भोसले, सुशांत पाटिल, शुभम सुतार और रोहन गवास के रूप में हुई है, जो इस मादक पदार्थ के निर्माण में शामिल थे।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ(एनडीपीएस) अधिनियम तथा भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश