लातूर: कांग्रेस नेता अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए

लातूर: कांग्रेस नेता अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए

  •  
  • Publish Date - November 4, 2025 / 04:30 PM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 04:30 PM IST

लातूर, चार नवंबर (भाषा) लातूर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता नाथसिंह देशमुख अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं।

देशमुख के सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होने के मौके पर महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार तथा विधायक रमेश कराड मौजूद रहे।

माना जा रहा है कि आगामी निकाय चुनाव से पहले देशमुख का समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ना लातूर ग्रामीण क्षेत्र में पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है।

नाथसिंह देशमुख ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कई वर्षों से मैं कांग्रेस पार्टी में सक्रिय नहीं था। इस वजह से मेरे समर्थक मुझसे निर्णय लेने का आग्रह कर रहे थे। मुझे लगा कि मेरे लोगों के लिए विकास कार्य जारी रहना चाहिए और आखिरकार मैंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया। पार्टी ने मेरी पत्नी को लातूर तहसील के कटगांव क्षेत्र से जिला परिषद का उम्मीदवार बनाया है।’’

भाषा

यासिर धीरज

धीरज