लातूर, चार नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में नदी पार करते समय 35 वर्षीय एक महिला और उसकी बेटी तेज बहाव में बह गईं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह जलकोट तहसील के मारसांगवी गांव में हुई।
उन्होंने बताया कि कौशल्या अजय वाघमारे और उनकी बेटी रुक्मिणी (14) कपास तोड़ने के लिए खेत जा रही थीं और तिरु नदी पार करते समय तेज बहाव के कारण दोनों बह गए।
सरपंच रवि गोरखे ने बताया कि मारसांगवी के ऊपर स्थित तिरु परियोजना से पानी छोड़े जाने के बाद प्रवाह अचानक बढ़ गया था। जलाशय से हर दिन पानी छोड़ा जा रहा है, जो पूरी क्षमता पर पहुंच गया है।
भाषा सुमित माधव
माधव