पेशावर, 30 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के सभी सांसद इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर मंगलवार को बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन करेंगे और अदियाला जेल से अपने नेता की रिहाई की मांग करेंगे। पार्टी के एक शीर्ष नेता ने रविवार को यह जानकारी दी।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने घोषणा की कि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के बाहर विरोध-प्रदर्शन के बाद पार्टी नेता इमरान से मुलाकात करने के लिए रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली जेल जाएंगे।
इमरान (73) 2023 से कई मामलों के सिलसिले में अदियाला जेल में बंद हैं। उन्हें पहली बार उसी साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था।
अफरीदी ने यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान को चार नवंबर से ‘‘पूरी तरह से अलग-थलग’’ रखा गया है और किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं है।
उन्होंने घोषणा की कि मंगलवार को सभी सांसद सबसे पहले इस्लामाबाद उच्च न्यायालय जाएंगे और अदालत के मुख्य न्यायाधीश के सामने कड़ा विरोध-प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि उनके आदेशों के बावजूद मुख्यमंत्री को इमरान से मिलने की अनुमति नहीं दी गई।
अफरीदी ने कहा, ‘‘यह अदालत की स्पष्ट अवमानना है। हम इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में विरोध-प्रदर्शन करेंगे।’’
उन्होंने बताया कि इसके बाद पार्टी सांसद इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल जाएंगे।
भाषा
सिम्मी पारुल
पारुल