महाराष्ट्र: लातूर में किसान पिता-पुत्र की हत्या; दो लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र: लातूर में किसान पिता-पुत्र की हत्या; दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 04:48 PM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 04:48 PM IST

लातूर (महाराष्ट्र), पांच नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में जमीन विवाद को लेकर दो लोगों ने एक बुजुर्ग किसान और उसके बेटे की उनके खेत में कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अहमदपुर तहसील के रुधडा गांव में दोनों पीड़ितों के शव बरामद हुए और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शिवराज निवृत्ति सुरनार (70) और उनके बेटे विश्वनाथ शिवराज सुरनार (20) रोज की तरह सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे अपने खेत पर झोपड़ी में सोने के लिए गए थे।

अहमदपुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ देर बाद हमलावरों ने धारदार हथियारों से उनके चेहरे, गर्दन और सिर पर कई वार किए। हमलावरों ने शवों को गांव में एक पानी की टंकी के पास फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर से सबूत इकट्ठा करने के लिए ‘फोरेंसिक’ विशेषज्ञों, स्वान दस्ता समेत अन्य टीम को बुलवाया गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जमीन के विवाद को लेकर किसान और उसके बेटे की हत्या करने के आरोप में उसी गांव के निवासी नरसिंह भाउराव शिंदे (60) और केरबा नरसिंह शिंदे (22) को गिरफ्तार किया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले साल इसी गांव के एक बुज़ुर्ग दंपति पर भी इसी तरह हमला हुआ था।

भाषा यासिर धीरज

धीरज

शीर्ष 5 समाचार