जेएनपीटी से पेट्रोलियम पाइपलाइन में रिसाव के कारण बेलापुर-उरण उपनगरीय सेवा प्रभावित हुई

जेएनपीटी से पेट्रोलियम पाइपलाइन में रिसाव के कारण बेलापुर-उरण उपनगरीय सेवा प्रभावित हुई

  •  
  • Publish Date - November 12, 2025 / 08:02 PM IST,
    Updated On - November 12, 2025 / 08:02 PM IST

मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) पटरियों के पास से गुजर रही पेट्रोलियम पाइपलाइन में रिसाव के कारण बुधवार को बेलापुर-उरण मार्ग पर उपनगरीय लोकल ट्रेन का परिचालन करीब साढ़े तीन घंटे तक प्रभावित रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर 1.10 बजे से शाम 4.45 बजे तक ओवरहेड तार की बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण खारकोपर और उरण के बीच ट्रेन सेवाएं रोक दी गईं।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाइपलाइन से पेट्रोलियम उत्पाद के रिसाव के कारण एहतियात के तौर पर बेलापुर-उरण उपनगरीय मार्ग के ओवरहेड तारों और उसके बगल में एक माल लाइन की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई।’’

बेलापुर-उरण लाइन रायगढ़ जिले के उरण क्षेत्र को उपनगरीय संपर्क प्रदान करती है, जबकि माल लाइन जवाहरलाल नेहरू पोर्ट टर्मिनल (जेएनपीटी) को पनवेल से जोड़ती है।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश