महाराष्ट्र निकाय चुनाव: ‘एग्जिट पोल’ में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की स्पष्ट जीत का अनुमान
महाराष्ट्र निकाय चुनाव: ‘एग्जिट पोल’ में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की स्पष्ट जीत का अनुमान
मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों में सभी ‘एग्जिट पोल’ ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन की स्पष्ट जीत और शिवसेना (उबाठा)-महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की हार का अनुमान जताया है।
‘माई एक्सिस इंडिया’ के ‘एग्जिट पोल’ के अनुसार, भाजपा-शिवसेना गठबंधन देश की वाणिज्यिक राजधानी में 131-151 सीट जीतकर 42 फीसदी मत प्रतिशत हासिल करने की स्थिति में है। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के शिवसेना (उबाठा)-मनसे-राकांपा (एसपी) गठबंधन के 58-68 सीट जीतने और 32 फीसदी मत प्रतिशत हासिल करने की उम्मीद है।
इसके अनुसार कांग्रेस-वंचित बहुजन आघाडी और राष्ट्रीय समाज पक्ष के गठबंधन को 13 प्रतिशत मतदान के साथ 12-16 सीट मिलने की उम्मीद है। अन्य दलों, जिनमें निर्दलीय और राकांपा, एआईएमआईएम और वामपंथी दलों जैसे दल शामिल हैं, को 6-12 सीट मिलने की संभावना है।
मुंबई में 227 वार्ड हैं।
साम टीवी के ‘एग्जिट पोल’ के अनुसार, मुंबई में भाजपा को 84 सीट मिलने की संभावना है, जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना को 35 सीट मिल सकती हैं। शिवसेना (उबाठा) और मनसे को क्रमशः 65 और 10 सीट मिलने का अनुमान है। शिवसेना (उबाठा)-मनसे गठबंधन का हिस्सा राकांपा (एसपी) को दो सीट मिलने की संभावना है।
इसके ‘एग्जिट पोल’ के अनुसार पुणे में भाजपा के सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने की संभावना है और उसे 70 सीट मिलने की उम्मीद है, जबकि राकांपा को 55 सीट मिल सकती हैं। अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के साथ गठबंधन करने वाली राकांपा (एसपी) को 10 सीट मिलने की संभावना है। शिवसेना 12 सीट जीत सकती है।
राज्य के दूसरे सबसे बड़े शहर में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने वाली शिवसेना (उबाठा) और मनसे के क्रमशः पांच और दो सीट जीतने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस को आठ वार्ड में जीत मिल सकती है।
साम टीवी के ‘एग्जिट पोल’ के अनुसार
पड़ोसी राज्य ठाणे में शिवसेना को 72 सीट और उसके सहयोगी दल को 26 सीट मिलने की संभावना है।
इसके अनुसार शिवसेना (उबाठा) और मनसे को क्रमशः तीन और दो सीट मिलने की संभावना है।
‘जुबिलेंट डेटा स्टूडियो’ के ‘एग्जिट पोल’ के अनुसार, मुंबई में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को 127 से 155 सीट मिलने की संभावना है। शिवसेना (उबाठा)-मनसे-राकांपा (एसपी) गठबंधन को 44 से 64 सीट मिल सकती हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 16 से 25 सीट मिल सकती हैं।
इसके अनुसार पुणे में भाजपा 79-92 सीटें जीत सकती है, उसके बाद राकांपा को 48-61 सीट मिल सकती है। शिवसेना आठ-ग्यारह सीट जीत सकती है, राकांपा(एसपी) चार से छह, शिवसेना (उबाठा) चार से पांच, मनसे शून्य से दो, कांग्रेस 11-14 सीट जीत सकती हैं।
‘जुबिलेंट डेटा स्टूडियो’ के ‘एग्जिट पोल’ के अनुसार, ठाणे में शिवसेना को 69-76 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है, भाजपा को 26-30 सीट, शिवसेना (उबाठा) को शून्य से दो, मनसे को शून्य से एक, राकांपा (एसपी) को 12-16, राकांपा को छह से आठ और कांग्रेस को एक-दो सीट मिल सकती हैं।
‘जेवीसी एग्जिट पोल’ के अनुसार, भाजपा-शिवसेना गठबंधन महानगर में 138 सीट जीत सकता है और 42-45 प्रतिशत के बीच मत प्रतिशत हासिल कर सकता है।
इसके अनुसार शिवसेना (उबाठा)-मनसे-राकांपा (एसपी) गठबंधन 59 सीट जीत सकता है और 34-37 फीसदी के बीच मत प्रतिशत प्राप्त कर सकता है। कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन 23 सीट जीत सकता है और 13-15 फीसदी मत प्रतिशत प्राप्त कर सकता है।
भाषा
देवेंद्र पवनेश
पवनेश

Facebook


