महाराष्ट्र में वारकरी, ‘पालखी’ शोभायात्रा के लिए टोल में छूट

महाराष्ट्र में वारकरी, ‘पालखी’ शोभायात्रा के लिए टोल में छूट

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 05:55 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 05:55 PM IST

मुंबई, 17 जून (भाषा) महाराष्ट्र के पंढरपुर में होने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान राज्य सरकार ने वारकरियों, पालखी (पालकी) शोभा यात्राओं और उनके साथ चलने वाले वाहनों को 18 जून से 10 जुलाई तक टोल भुगतान से छूट दे दी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

संत तुकाराम और संत ज्ञानेश्वर की ‘पालकियों’ को हर वर्ष वारकरियों (भगवान विट्ठल के भक्तों) द्वारा सोलापुर जिले के पंढरपुर स्थित भगवान विट्ठल के प्रसिद्ध मंदिर तक ले जाया जाता है। यह यात्रा आषाढ़ी एकादशी पर निकलती है।

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को जारी सरकारी प्रस्ताव (जीआर) के अनुसार, निर्दिष्ट अवधि के दौरान श्रद्धालुओं को पंढरपुर ले जाने वाली एमएसआरटीसी की अतिरिक्त बसों पर भी टोल छूट का नियम लागू होगा।

अधिकारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा जारी जीआर के अनुसार, पारंपरिक 10 ‘माणची पालकियों’ (सम्मान शोभायात्राओं) द्वारा उपयोग किए जाने वाले मार्गों पर पीडब्ल्यूडी, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा संचालित सभी टोल बूथ पर टोल छूट लागू होगी।

जीआर में कहा गया है कि यात्रियों को अपने वाहन का नंबर, चालक का नाम और अन्य विवरण वाले विशेष टोल-फ्री पास या स्टिकर साथ रखने होंगे जबकि स्थानीय थानों, आरटीओ कार्यालयों और यातायात विभाग के माध्यम से समन्वित ये पास आने और जाने दोनों तरफ की यात्राओं के लिए मान्य होंगे।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, मुंबई-बेंगलुरु और पुणे-सोलापुर राजमार्गों सहित प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल, राजमार्ग सुरक्षा गश्ती दल, क्रेन समेत एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

भाषा यासिर माधव

माधव