महाराष्ट्र : लातूर में सूटकेस में महिला का शव मिलने के सिलसिले में पांच लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र : लातूर में सूटकेस में महिला का शव मिलने के सिलसिले में पांच लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 09:51 PM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 09:51 PM IST

लातूर, चार सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर में पुलिस ने सूटकेस में एक महिला का शव मिलने के मामले को सुलझाने का दावा करते हुए उसके पति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक 24 अगस्त को वडवाना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चाकूर-शेलगांव फाटा के पास तिरु नदी में एक सूटकेस में एक महिला का सड़ा-गला शव मिला था।

उन्होंने कहा, ‘‘जांच दल ने सूटकेस के ब्रांड, कपड़ों के लेबल, आभूषणों और फॉरेंसिक रिपोर्ट से सुराग जुटाए। टीमों ने महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात से 300 से अधिक गुमशुदा व्यक्तियों की रिपोर्ट और अपहरण के 70 मामलों की जांच की। सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया अलर्ट, एआई-आधारित स्कैच आदि ने मामले की जांच को आगे बढ़ाया।’’

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ जांच दल को उदगीर के चीनी के कारखाने के कर्मचारी जिया-उल-हक (34) द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की शिकायत मिली। पूछताछ करने पर हक ने पुलिस को बताया कि उसे शक है कि उसकी पत्नी फरीदा का किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध है।’’

अधिकारी ने बताया कि फरीदा पिछले महीने अपने बच्चों के साथ जिया-उल-हक के पास रहने आई थी।

पुलिस के मुताबिक 15 अगस्त को हक और एक अन्य व्यक्ति ने फरीदा का तकिये से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। फिर उसने लाश को एक सूटकेस में डाला, एक ऑटोरिक्शा किराए पर लिया और सूटकेस को एक पुल से नदी में फेंक दिया।

पुलिस ने जांच के आधार पर सज्जाद जारुल अंसारी (19), अरबाज जमलू अंसारी (19), साकिर इब्राहिम अंसारी (24) और आजम अली उर्फ ​​​​गुड्डू को गिरफ्तार किया। सभी कुशीनगर जिले के रहने वाले थे।

अधिकारी ने बताया कि यहां की एक अदालत ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव