महाराष्ट्र: ठाणे में विषाक्त भोजन खाने से एक परिवार के चार लोग बीमार, बच्ची की मौत

महाराष्ट्र: ठाणे में विषाक्त भोजन खाने से एक परिवार के चार लोग बीमार, बच्ची की मौत

  •  
  • Publish Date - September 8, 2025 / 03:12 PM IST,
    Updated On - September 8, 2025 / 03:12 PM IST

ठाणे, आठ सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कथित तौर पर विषाक्त भोजन खाने के बाद तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने सोमवार के यह जानकारी दी।

यह घटना रविवार रात को हुई, जब परिवार ने भायंदर इलाके में स्थित अपने घर में रात का खाना खाया था।

भायंदर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र कांबले ने बताया कि लड़की के पिता ने मुर्गा खरीदा था, जिसे पकाकर उबले अंडे, चावल और वड़ा पाव सहित अन्य खाद्य पदार्थों के साथ खाया गया।

उन्होंने बताया कि भोजन के बाद व्यक्ति की पत्नी, 3, 8 और 6 वर्ष की तीन बेटियों तथा उसके रिश्तेदार ने मतली, उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की।

उन्होंने बताया कि खाना खाने के कुछ समय बाद व्यक्ति की तीन साल की बेटी की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का संदिग्ध कारण खाद्य विषाक्तता को बताया गया है।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति के घर से खाद्य पदार्थ के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

कांबले ने कहा, ‘हमने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रहे हैं। फिलहाल हमें बाजार से लाए गए चिकन में जहर होने का संदेह नहीं है। इसका कारण किसी अन्य स्रोत से जुड़ा हो सकता है, लेकिन रासायनिक विश्लेषण रिपोर्ट आने के बाद ही सटीक कारण की पुष्टि हो पाएगी।’

भाषा सुमित दिलीप

दिलीप