महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में स्थापना के लिए शिवाजी की मूर्ति ले जा रहे वाहन को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में स्थापना के लिए शिवाजी की मूर्ति ले जा रहे वाहन को हरी झंडी दिखाई

  •  
  • Publish Date - October 20, 2023 / 07:38 PM IST,
    Updated On - October 20, 2023 / 07:38 PM IST

मुंबई, 20 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में स्थापित होने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ले जाने वाले वाहन को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है ।

राजभवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, यह प्रतिमा कुपवाड़ा में राष्ट्रीय राइफल्स 41 मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट को भेंट की जाएगी।

इसमें कहा गया कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राजभवन से प्रतिमा ले जाने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाई।

बयान में कहा गया है कि यह प्रतिमा गैर सरकारी संगठन ‘आमही पुणेकर फाउंडेशन’ और ‘छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक समिति’ के कहने पर बनाई गई है।

इसमें कहा गया कि इस अवसर पर महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, सांस्कृतिक मामलों के विभाग के प्रमुख सचिव विकास खरगे, ‘आमही पुणेकर फाउंडेशन’ के ट्रस्टी अभयराजे शिरोले, अध्यक्ष हेमंत जाधव, राजेंद्र खेडकर और अन्य आमंत्रित लोग उपस्थित थे।

भाषा रंजन नरेश

नरेश