महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस संक्रमण के 10 नए मामले, कुल संख्या 76 हुई

महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस संक्रमण के 10 नए मामले, कुल संख्या 76 हुई

  •  
  • Publish Date - August 16, 2021 / 08:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

मुंबई, 16 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमण के 10 और मामले सामने आए हैं जिससे इस तरह के कुल मामलों की संख्या 76 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इसने कहा कि राज्य में अब तक कोरेाना वायरस के इस स्वरूप की वजह से पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभााग ने एक बयान में कहा कि डेल्टा प्लस के 10 नए मामलों में से छह कोल्हापुर में पाए गए हैं। इसके अलावा रत्नागिरि में तीन और सिंधुदुर्ग में डेल्टा प्लस संक्रमण का एक मामला सामने आया है।

बयान में कहा गया कि ये सभी 10 लोग अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

भाषा

नेत्रपाल उमा

उमा