रोहतक, 30 जनवरी (भाषा) तालिका में शीर्ष पर चल रही बंगाल ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के अपने आखिरी लीग मैच के दूसरे दिन मेजबान हरियाणा को 100 रन पर ऑल आउट कर सत्र की छठी जीत की ओर कदम बढ़ा दिया।
दूसरे दिन 18 विकेट गिरे और पहले ही ग्रुप की शीर्ष टीम के तौर पर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी बंगाल ने स्टंप तक तीन विकेट पर 155 रन बना लिए जिसमें कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 61 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे बंगाल की कुल बढ़त 248 रन हो गई।
हरियाणा के लिए यह हार महंगी साबित हो सकती है। वह अभी 24 अंक से दूसरे स्थान पर है लेकिन उत्तराखंड (22) उसे पछाड़ सकता है। उत्तराखंड देहरादून में अपने आखिरी लीग मैच में असम पर मजबूत बढ़त बनाए है।
तेज गेंदबाज आकाश दीप (40 रन देकर पांच विकेट) और बाएं हाथ के स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (42 रन देकर पांच विकेट) ने हरियाणा की पहली पारी को महज 31.1 ओवर में समेट दिया।
इससे पहले बंगाल सुबह बल्लेबाजी में लड़खड़ा गया और उसने 12.3 ओवर में अपने आखिरी पांच विकेट गंवा दिए। इससे पांच विकेट पर 168 रन के स्कोर से खेलने उतरी टीम 193 रन पर ऑल आउट हो गई।
आकाश और अहमद की गेंदबाजी जोड़ी ने ऐसा कहर बरपाया कि बंगाल को हरियाणा की पारी को समेटने में सिर्फ तीन गेंदबाजों की जरूरत पड़ी जिसमें मुकेश कुमार ने सिर्फ पांच ओवर डाले।
वहीं देहरादून में कप्तान कुणाल चंदेल (207 रन) के पहले प्रथम श्रेणी दोहरे शतक से उत्तराखंड ने पहली पारी सात विकेट पर 460 रन पर घोषित कर दी जिसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर मयंक मिश्रा (26 रन देकर तीन विकेट) की गेंदबाजी से स्टंप तक असम का स्कोर चार विकेट पर 91 रन कर दिया।
असमअ अभी 369 रन से पीछे है।
क्वार्टर फाइनल की उम्मीद में उत्तराखंड ने सुबह तीन विकेट 279 रन से आगे खेलना शुरू किया। चंदेल ने 128 रन की पारी को दोहरे शतक तक पहुंचाया। उन्होंने लक्ष्य रायचंदानी (86 रन) के साथ मिलकर दोहरे शतक की साझेदारी निभाई।
अवनीश सुधा 36 रन बनाकर नाबाद रहे जिसके बाद चंदेला ने खेल भावना दिखाते हुए पारी घोषित कर दी।
तीसरे स्थान पर काबिज उत्तराखंड एक जीत से हरियाणा को पछाड़कर बंगाल के साथ क्वालीफाई कर सकता है।
वहीं गुजरात ने सुबह सात विकेट पर 267 रन से खेलते हुए कप्तान मनन हिंगराजिया के नाबाद 150 रन के बावजूद 352 रन पर आउट हो गई।
हिंगराजिया ने रात के 98 रन के स्कोर को शतक में तब्दील किया जो उनका चौथा प्रथम श्रेणी सैकड़ा है। दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन हिंगराजिया ने 346 गेंद की पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया।
त्रिपुरा के लिए मनीशंकर मुरासिंह ने 52 रन देकर चार विकेट लिए जबकि अभिजीत सरकार को तीन विकेट मिले।
जवाब में त्रिपुरा ने स्टंप तक तीन विकेट पर 208 रन बना लिए हैं। भारत के दो अनुभवी खिलाड़ी विजय शंकर 51 रन और हनुमा विहारी 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे मेजबान टीम 144 रन से पिछड़ रही है।
भाषा नमिता मोना
मोना