बाथरूम में नहाते समय महिला का बनाया वीडियो, पता चलते ही दौड़ी-दौड़ी थाने पहुंची पीड़िता
bathroom me nahate samay mahila ka video: महाराष्ट्र : महिला का नहाते वक्त वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Hidden Camera in Bathroom: बाथरूम में लगा है कैमरा...कैसे नहाएं वहां? प्रशिक्षु महिला कॉन्स्टेबलों ने काटा बवाल / Image Source: Symbolic
ठाणे : bathroom me nahate samay mahila ka video नवी मुंबई पुलिस ने एक महिला का नहाते समय कथित तौर पर वीडियो बनाने के लिए एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना कथित तौर पर सात अगस्त की है लेकिन महिला को बृहस्पतिवार को ही इस बारे में पता चला, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
read more: नीति आयोग ने पीएमएमवाई ऋण आवेदकों की जांच के लिए दिशानिर्देश तैयार करने का सुझाव दिया
bathroom me nahate samay mahila ka video उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान पनवेल तालुका के मोरबे में रहने वाले वरप्रसाद रत्नराज कटिकादला के रूप में हुई है। प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी एक ‘डक्ट’ के जरिए ऊपर चढ़ा और दूसरी मंजिल पर स्थित घर में नहा रही महिला का वीडियो बना लिया।
पनवेल तालुका थाना प्रभारी ने बताया कि कटिकादला पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 77 (किसी को बुरी नीयत से छिप कर देखना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
read more: उप्र : बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में नाबालिग को हिरासत में लिया गया

Facebook



