महाराष्ट्र: चेन झपटमारी की घटनाओं में शामिल व्यक्ति गिरफ्तार, 2.40 लाख रुपये की दो चेन बरामद

महाराष्ट्र: चेन झपटमारी की घटनाओं में शामिल व्यक्ति गिरफ्तार, 2.40 लाख रुपये की दो चेन बरामद

  •  
  • Publish Date - August 20, 2025 / 01:49 PM IST,
    Updated On - August 20, 2025 / 01:49 PM IST

ठाणे, 20 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई में महिलाओं से चेन छीनने की दो अलग-अलग घटनाओं में शामिल 24 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसके पास से 2.40 लाख रुपये मूल्य की दो सोने की चेन बरामद कर लीं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रबाले थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी रोहित शिवाजी गायकवाड़ पेशे से चालक है और नवी मुंबई के कोपरखैराने इलाके में रहता है।

पुलिस ने 38 वर्षीय एक महिला की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की और आरोपी की संलिप्तता सामने आई।

महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि 11 अगस्त को घनसोली में खड़ी पुल के पास एक व्यक्ति ने उस पर हमला किया था।

पुलिस ने बताया कि हमलावर ने महिला से लगभग 70,000 रुपये की सोने की चेन झपट ली थी।

अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और मुखबिरों से मिले महत्वपूर्ण सुरागों पर काम किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को कोपरखैराने में गायकवाड़ का पता चला और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपी ने न केवल इस अपराध को अंजाम देने की बात कबूल की बल्कि अक्टूबर 2024 में चेन झपटमारी की एक अन्य घटना में शामिल होने की बात भी बताई।

अधिकारी ने बताया कि इस सफलता के साथ पुलिस ने चेन झपटमारी के दो मामलों का खुलासा किया और 2.40 लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन बरामद कीं।

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव