महाराष्ट्र: विरार रेलवे स्टेशन पर चोर ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या की

महाराष्ट्र: विरार रेलवे स्टेशन पर चोर ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या की

  •  
  • Publish Date - October 14, 2021 / 06:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

पालघर, 14 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार रेलवे स्टेशन पर एक चोर ने 30 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

विरार पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विट्ठल चौगुले ने बताया कि घटना बुधवार रात हुई जब पीड़ित हर्षल वैद्य अपनी गर्भवती पत्नी और सास के साथ ट्रेन का इंतजार कर रहा था।

उन्होंने कहा कि आरोपी ने अचानक पीड़ित का बटुआ छीन लिया और भाग गया। जब पीड़ित ने उसका पीछा किया तो उसने एक धारदार चाकू निकालकर उसे मार दिया।

अधिकारी ने कहा कि वैद्य को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जबकि रेलवे प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

उन्होंने कहा कि चाकू के घाव के कारण पीड़ित ने दम तोड़ दिया और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वह आदतन अपराधी है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा