महाराष्ट्र: ठाणे में कार से दो करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त, चार गिरफ्तार

महाराष्ट्र: ठाणे में कार से दो करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त, चार गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 10:36 AM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 10:36 AM IST

ठाणे, पांच नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक कार से 2.14 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ (मेफेड्रोन/एमडी) जब्त होने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

संदेह के आधार पर पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने सोमवार शाम चराई क्षेत्र में एमटीएनएल कार्यालय के निकट एक कार को रोका और जांच की।

नौपाड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कार से 1.716 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन’ बरामद किया, जिसकी कीमत 2,14,32,000 रुपये है और वाहन को भी जब्त कर लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मध्य प्रदेश के रहने वाले कार चालक इमरान उर्फ ​​बच्चू खिजर खान (37), व्यवसायी वकास अब्दुलराब खान (30), किसान ताकुद्दीन रफीक खान (30) और मजदूर कमलेश अजय चौहान (23) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

भाषा सुमित जोहेब

जोहेब