महाराष्ट्र: रेलवे स्टेशन पर बच्ची की चीख ने उसे और उसके दो अन्य भाई-बहनों को अपहरणकर्ताओं से बचाया

महाराष्ट्र: रेलवे स्टेशन पर बच्ची की चीख ने उसे और उसके दो अन्य भाई-बहनों को अपहरणकर्ताओं से बचाया

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 06:46 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 06:46 PM IST

ठाणे, एक दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस और सतर्क रेलयात्रियों ने ठाणे जिले के विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन से तीन बच्चों के अपहरण की 33-वर्षीय एक व्यक्ति की कोशिश नाकाम कर दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान सूरजकुमार गुप्ता के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने 29 नवंबर को प्लेटफॉर्म पर बच्चों को अकेला देखकर उन्हें चॉकलेट का लालच दिया और फुसलाने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि बच्चों की मां घरेलू सहायिका का काम करती है और वह अपनी दो बेटियों एवं एक बेटे (सभी की आयु सात से 10 साल के बीच) को कुछ देर के लिए रेलवे स्टेशन पर छोड़कर शांतिनगर इलाके में अपने पति को दोपहर का खाना देने गई थी।

पुलिस ने बताया कि गुप्ता बच्चों के पास पहुंचा और उन्हें फुसलाने की कोशिश की, लेकिन उनमें से एक बच्ची जोर-जोर से रोने लगी।

अधिकारी ने बताया कि बच्ची की चीख-पुकार से आसपास मौजूद यात्रियों का ध्यान इस ओर गया और उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप किया। यात्रियों ने आरोपी को रोका, लेकिन वह बच्चों को अपने साथ ले जाने पर कथित तौर पर अड़ा रहा।

पुलिस के अनुसार, यात्रियों को जब बच्चों से यह पता चला कि वह व्यक्ति उन्हें फुसलाकर ले जाने की कोशिश कर रहा है तो उन्होंने गुप्ता की पिटाई की और उसे विट्ठलवाड़ी रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया।

भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सिम्मी सुरेश

सुरेश