महाराष्ट्र: विधायक सरोज अहिरे ने अजित पवार को समर्थन दिया

महाराष्ट्र: विधायक सरोज अहिरे ने अजित पवार को समर्थन दिया

  •  
  • Publish Date - July 15, 2023 / 03:23 PM IST,
    Updated On - July 15, 2023 / 03:23 PM IST

नासिक(महाराष्ट्र), 15 जुलाई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की विधायक सरोज अहिरे ने शनिवार को अजित पवार को अपना समर्थन दिया।

राकांपा के विभाजन के बाद अब तक अहिरे ने पार्टी के किसी भी गुट का खुल कर समर्थन नहीं किया था।

सरोज देवलाली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। वह अजित पवार के स्वागत के लिए नासिक रेलवे स्टेशन पर मौजूद थीं, जिन्हें शुक्रवार को वित्त और योजना मंत्रालय आवंटित किया गया था।

अजित पवार सरकारी योजनाओं की नागरिकों तक पहुंच संबंधी कार्यक्रम ‘शासन आपल्या दारी’ के लिए नासिक में हैं।

अहिरे ने कहा, ‘‘विकास के लिए सत्ता में बने रहना जरूरी है। मैं अजित दादा के साथ हूं। उन्होंने पूर्व में मेरे निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए अपना सहयोग दिया था। मैं उनसे भविष्य में भी इसे जारी रखने का अनुरोध करती हूं।’’

इस महीने की शुरुआत में, अजित पवार ने अपने चाचा एवं राकांपा संस्थापक शरद पवार के खिलाफ बगावत कर दी थी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में शामिल हो गये।

नासिक जिले से राकांपा के सभी छह विधायक-छगन भुजबल, नितिन पवार, माणिकराव कोकाटे, नरहरि जिरवाल, दिलीप बनकर और सरोज अहिरे अब अजित पवार के साथ हैं।

भाषा देवेंद्र सुभाष

सुभाष