नागपुर, 12 दिसंबर (भाषा)शिवसेना (उबाठा)के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को राज्य विधानमंडल के दोनों सदनो में मौजूदा शीतकालीन सत्र संपन्न होने से पहले नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने की मांग की।
महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र रविवार को समाप्त हो रहा है।
विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) ठाकरे ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की और अपनी मांग रखी।
पूर्व मुख्यमंत्री के मुताबिक उन्होंने विधानपरिषद के सभापति राम शिंदे के समक्ष भी यही मांग उठाई।
ठाकरे ने बताया कि उन्हें जानकारी दी गई कि जल्द ही फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने विधानसभा अध्यक्ष और सभापति दोनों से अनुरोध किया कि विपक्ष के नेताओं के नाम कल या परसों तक घोषित कर दिए जाएं।’’
शिवसेना (उबाठा) ने निचले सदन में भास्कर जाधव को इस पद के लिए नामित किया है। विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) में शिवसेना(उबाठा) की सहयोगी कांग्रेस ने ऊपरी सदन में सतेज पाटिल को इस पद के लिए नामित किया है।
ठाकरे ने कहा कि संभवत: यह पहली बार है कि महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र दोनों सदनों में विपक्ष के सांसदों के बिना आयोजित किया जा रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जनता की आवाज उठा सकता है और अधिकारियों से अधिकारपूर्वक बात कर सकता है या उनसे जानकारी मांग सकता है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए नेता प्रतिपक्ष का होना आवश्यक है।’’
भाषा धीरज नरेश
नरेश