मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) इंडिगो के परिचालन में चल रही समस्याओं के मद्देनजर इस विमानन कंपनी ने शुक्रवार को दो प्रमुख हवाई अड्डों– दिल्ली और बेंगलुरु पर लगभग 160 उड़ानें रद्द कर दीं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
बृहस्पतिवार को इस विमानन कंपनी ने इन दोनों हवाई अड्डों पर 200 से अधिक उड़ानें रद्द की थीं।
सूत्रों ने कहा, ‘‘ इंडिगो ने शुक्रवार को दिल्ली और बेंगलुरु में 159 उड़ानें रद्द कर दी हैं।’’
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 105 उड़ानें रद्द हुईं, जिनमें 52 प्रस्थान और 53 आगमन उड़ानें शामिल थीं तथा बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 54 उड़ानें रद्द हुईं, जिनमें 31 आगमन और 23 प्रस्थान उड़ानें शामिल थीं।
इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) इसिड्रे पोरक्वेरास शुक्रवार को डीजीसीए द्वारा नियुक्त चार सदस्यीय जांच समिति के समक्ष दूसरी बार पेश हुए।
अपनी जांच के तहत, समिति इस प्रमुख घरेलू विमानन कंपनी में व्यापक परिचालन व्यवधानों के मूल कारणों की पहचान करेगी।
संबंधित घटनाक्रम में, डीजीसीए ने शुक्रवार को गुरुग्राम स्थित इस विमानन कंपनी में परिचालन संबंधी व्यवधानों के आरोप में चार उड़ान परिचालन निरीक्षकों (एफओआई) को बर्खास्त कर दिया।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश