महाराष्ट्र में कोविड-19 के 384 नए मामले आए, चार संक्रमितों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 384 नए मामले आए, चार संक्रमितों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 11, 2022 / 08:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

मुंबई, 11 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 384 नए मामले आए जबकि इस दौरान चार संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों को मिलाकर अबतक राज्य में महामारी से 81,25,369 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 1,48,362 लोगों की जान जा चुकी है।

राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 231 नए मामले आए थे। राज्य की राजधानी मुंबई में मंगलवार को 129 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

बुलेटिन के मुताबिक सातारा, हिंगोली, भंडारा जिले और पुणे शहर में एक-एक व्यक्ति की मौत गत 24 घंटे में दर्ज की गई है। राज्य में कोविड- 19 से मृत्युदर 1.82 प्रतिशत है।

विभाग ने बताया कि इस समय महाराष्ट्र में 2,387 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

बुलेटिन के मुताबिक सोमवार शाम से मंगलवार शाम तक 425 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलाकर अबतक 79,74,620 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं जो कुल संक्रमितों का 98.14 प्रतिशत है।

विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में 15,209 नमूनों की जांच की गई जिन्हें मिलाकर अबतक 8,49,76,545 नमूनों की जांच राज्य में हो चुकी है।

भाषा धीरज माधव

माधव