महाराष्ट्र में कोविड-19 के 711 नए मामले सामने आए, चार मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 711 नए मामले सामने आए, चार मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - April 4, 2023 / 10:35 PM IST,
    Updated On - April 4, 2023 / 10:35 PM IST

मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 711 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,46,301 हो गई, जबकि इस दौरान चार मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,449 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इससे पहले, सोमवार को राज्य में संक्रमण के 248 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 447 मरीजों के ठीक होने के बाद इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 79,94,060 हो गई, जबकि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,532 हो गई।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप