बुलंदशहर (उप्र), 27 जनवरी (भाषा) जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में प्रसव के दौरान लापरवाही के कारण नवजात की मौत के आरोप में आशा कार्यकर्ता और एक दाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि दोनों आरोपी फरार हैं।
थाना जहांगीराबाद क्षेत्र अंतर्गत रूठा गांव के रहने वाले झम्मन ने मंगलवार को पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी गर्भवती पत्नी राजकुमारी को 25 जनवरी को सुबह नौ बजे के करीब प्रसव पीड़ा होने पर गांव की ही आशा रूपवती को सूचित किया।
पुलिस को मिली शिकायत में कहा गया कि रूपवती ने सरकारी अस्पताल की एम्बुलेंस न बुलाकर अपनी जान पहचान वाली दाई जमीला को प्रसव के लिए बुला लिया।
आरोप है कि प्रसव के दौरान दोनों की लापरवाही के कारण नवजात की मौत हो गई।
इसके बाद महिला को बुलंदशहर के अस्पताल लेकर गए, वहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। मां मेरठ के अस्पताल में भर्ती है।
थाना प्रभारी संजेश कुमार ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा सं जफर शफीक
शफीक