महाराष्ट्र: नवी मुंबई में दुकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र: नवी मुंबई में दुकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 02:44 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 02:44 PM IST

ठाणे, 31 अक्टूबर (भाषा) नवी मुंबई के एक बाजार में स्थित एक दुकान में शुक्रवार सुबह आग लग गई। नगर निकायके एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि वाशी स्थित एपीएमसी बाजार में सुबह लगभग नौ बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

नगर निकाय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख सचिन कदम ने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गई और आग पर काबू पा लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

भाषा

सुमित देवेंद्र

देवेंद्र