ठाणे (महाराष्ट्र), 10 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में एक कर सलाहकार को अधिक मुनाफे का लालच देकर 8.66 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आरोपियों ने नवंबर 2023 से पीड़ित (38) से कई बार संपर्क किया। पीड़ित ठाणे के मुंब्रा क्षेत्र का निवासी है।
आरोपियों ने पीड़ित को उच्च और आकर्षक मुनाफे का लालच देकर ‘एमकॉइन’ में निवेश करने के लिए राजी किया।
मुंब्रा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने ‘एमकॉइन’ में निवेश किया लेकिन जब पीड़ित ने आरोपियों से लाभ की जानकारी मांगी तो वे जवाब देने से कतराने लगे।
कई बार संपर्क करने के बावजूद कोई उत्तर नहीं मिलने पर पीड़ित ने मुंब्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले में जांच जारी है।
भाषा राखी सुरभि
सुरभि