महाराष्ट्र: घूसखोरी के मामले में पुलिसकर्मी समेत तीन गिरफ्तार

महाराष्ट्र: घूसखोरी के मामले में पुलिसकर्मी समेत तीन गिरफ्तार

महाराष्ट्र: घूसखोरी के मामले में पुलिसकर्मी समेत तीन गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: November 30, 2021 12:59 pm IST

ठाणे, 30 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया। एसीबी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डोंबिवली थाने में तैनात रत्नहार गणपत सात्रे (38) और उसके सहयोगी तानाजी पांडुरंग बुद्रुक (39) ने कथित तौर पर एक व्यक्ति को उसके खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तारी से बचाने के लिए उससे 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

ठाणे एसीबी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल गेरडिकर ने बताया कि इन लोगों ने 15,000 रुपये में यह सौदा तय किया। बाद में पीड़ित ने एसीबी की ठाणे इकाई में इसकी शिकायत की, जिसके बाद एक दुकानदार आशीष त्रिभुवनाथ दुबे (32) को शिकायतकर्ता से पुलिस कर्मी की तरफ से 10,000 रुपये की राशि लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

इस मामले में एसीबी ने दुबे, सात्रे और बुद्रुक को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा स्नेहा मानसी

मानसी


लेखक के बारे में