मुंबई, नौ जून (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ठाणे जिले में मुंब्रा के निकट उपनगरीय रेल से जुड़े हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देगी।
अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक कांस्टेबल सहित कम से कम चार यात्रियों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि विपरीत दिशा से आने वाली दो भीड़भाड़ वाली ट्रेन के पायदान से लटके यात्रियों और उनके बैग के एक-दूसरे से टकराने के कारण यात्री संभवतः ट्रेन से नीचे गिर गए।
महाजन ने यह भी कहा कि राज्य सरकार घायलों का सभी चिकित्सा खर्च वहन करेगी तथा उन्हें सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
महाजन ने दुर्घटना स्थल पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य सरकार इस हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देगी। घायलों को भी वित्तीय सहायता की जाएगी।’’
घटनास्थल पर रेल मार्ग पर एक मोड़ के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रेलवे प्रशासन से स्थायी समाधान निकालने का आग्रह करेगी।
महाजन ने कहा, ‘‘यह पहली बार है जब ऐसी घटना हुई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे के संबंध में दिल्ली में अधिकारियों से बात की है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसा फिर कभी न हो।’’
राज्य सरकार इस इस घटना को जिस गंभीरता से ले रही है उसके बारे में महाजन ने कहा कि वे शहर से बाहर थे, लेकिन फडणवीस ने उन्हें स्थिति की समीक्षा करने तथा राहत प्रयासों की निगरानी करने के लिए तत्काल हादसा स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया।
भाषा अमित नरेश
नरेश