महाराष्ट्र: उद्धव ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए शिवसेना के सांसदों की आज बैठक बुलाई

महाराष्ट्र: उद्धव ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए शिवसेना के सांसदों की आज बैठक बुलाई

  •  
  • Publish Date - July 11, 2022 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

मुंबई,11 जुलाई (भाषा) शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने इस माह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए सोमवार को यानी आज बैठक बुलाई है।

पार्टी के सिंधुदुर्ग से सांसद विनायक राउत ने बताया कि बैठक दोपहर 12 बजे होगी।

पार्टी के कुछ सांसदों ने पूर्व में पार्टी नेतृत्व से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की अपील की थी।

राउत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘एजेंडा 18 जुलाई को होने वाले चुनाव में पार्टी का रुख तय करना है।’’

गौरतलब है कि शिवसेना राजग की सहयोगी होते हुए पूर्व में कांग्रेस नेता प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को समर्थन दे चुकी है।

पिछले सप्ताह पार्टी सांसद राहुल शेवाले और राजेंद्र गावित ने ठाकरे को पत्र लिखकर मुर्मू को समर्थन देने का अनुरोध किया था।

भाषा

शोभना प्रशांत

प्रशांत