महाराष्ट्र: सह-जीवन साथी के रिश्ता खत्म करने से नाराज व्यक्ति ने पुलिस थाने में जहर खाया

महाराष्ट्र: सह-जीवन साथी के रिश्ता खत्म करने से नाराज व्यक्ति ने पुलिस थाने में जहर खाया

  •  
  • Publish Date - February 1, 2025 / 09:00 PM IST,
    Updated On - February 1, 2025 / 09:00 PM IST

नागपुर, एक फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर शहर में साथी द्वारा सह-जीवन संबंध खत्म किए जाने से नाराज 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक पुलिस थाने में जहर खा लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नंदनवन थाने में हुई इस घटना के बाद सागर मिश्रा नामक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका उपचार जारी है।

पुलिस के अनुसार, पिछले सप्ताह उसकी सह-जीवन साथी (27) ने उसकी शराब पीने की लत के कारण उससे रिश्ता खत्म कर लिया था और शहर में अपने परिवार के पास चली गई थी।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मिश्रा शनिवार की सुबह उसके घर गया और उसे वापस आने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने मना कर दिया। जब उसकी मां ने भी इसका विरोध किया तो उसने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद मिश्रा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।’’

उन्होंने बताया कि परिणामस्वरूप, पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया। लेकिन वह जहर की बोतल लेकर आया और थाने के बाहर हंगामा करने लगा। उसने वहां जहर खा लिया, जिसके बाद उसे उल्टी होने लगी तो पुलिस उसे अस्पताल ले गई।

पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन