मुंबई, तीन दिसंबर (भाषा) जाने माने समाज सुधारक महात्मा फुले के जीवन पर आधारित फिल्म के निर्माण संबंधी फाइल महाराष्ट्र राज्य सचिवालय मंत्रालय से गायब होने का पता चलने के बाद इस मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिछले महीने तब सामने आई जब सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय (डीजीआईपीआर) के वरिष्ठ सहायक निदेशक सागर कांबले ने मरीन ड्राइव पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के अनुसार, भूतल स्थित कार्यालय में रखी महात्मा ज्योतिराव फुले के जीवन पर आधारित एक फिल्म के निर्माण से संबंधित एक फाइल गायब है। उन्होंने बताया कि उसकी जगह फाइल की एक प्रति (फोटोकॉपी) रखी है।
जब शिकायतकर्ता ने मूल फाइल के बारे में पूछताछ की, तो कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और वे फाइल की प्रति के आधार पर काम कर रहे हैं। इसके बाद कांबले ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को फाइल गायब होने की जानकारी दी।
शिकायत में कहा गया है कि फाइल में एक जनवरी 2017 से 31 मार्च 2020 के बीच के कुछ मूल दस्तावेज भी थे।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद कांबले को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए अधिकृत किया गया। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र लोक अभिलेख अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।
भाषा सिम्मी नरेश
नरेश