ठाणे, 28 जुलाई (भाषा) ठाणे के कोपरी इलाके में रविवार तड़के एक फ्लैट की छत का प्लास्टर गिर जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया। ठाणे महानगर पालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे महानगर पालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि यह घटना चार मंजिला एक इमारत के फ्लैट में रविवार तड़के चार बजकर पांच मिनट पर हुई।
उन्होंने बताया कि इमारत 50 साल पुरानी है और इसे सी-1 (अत्यंत खतरनाक, खाली करने और ध्वस्त करने की जरूरत) श्रेणी में रखा गया है।
तडवी ने कहा, ”कमरे की छत का प्लास्टर गिर जाने से 27 वर्षीय सूरज सोलंकी नामक व्यक्ति घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारत के स्तंभों में दरारें आ गई हैं और इसका बाकी हिस्सा भी जर्जर हालात में है।”
उन्होंने बताया, ”घटना के बाद दमकल विभाग और आरडीएमसी के कर्मियों ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया।”
तडवी ने बताया, ”कमरे में दो अन्य निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। एहतियात के तौर पर इमारत के आसपास के पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।’
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले भी इसी इमारत के एक कमरे में छत का प्लास्टर गिर गया था।
भाषा
प्रीति अमित
अमित