ठाणे, आठ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पुलिस ने रासायनिक पदार्थ बनाने वाले एक कारखाने में छापेमारी के दौरान 106 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ ‘मेफेड्रोन’ जब्त किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कारखाने में प्रतिबंधित पदार्थ का निर्माण करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत ने कहा कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को खालापुर के सजगांव में कंपनी में छापा मारा और कारखाने में निर्मित मेफेड्रोन को ड्रम में संग्रहित पाया।
उन्होंने बताया कि कारखाने को सील कर दिया गया है और उसके कर्मचारियों कमल जेसवानी (48), मतीन शेख (45) और एंथोनी कुरुकुट्टिकरन को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम को तीन प्लास्टिक ड्रम में 85.2 किलोग्राम मेफेड्रोन मिला, जिसमें दो कंटेनर में 30 किलोग्राम और तीसरे ड्रम में 25.2 किलोग्राम था।
उन्होंने बताया कि बरामद किए गए मेफेड्रोन की कीमत लगभग 106.50 करोड़ रुपये आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मेफेड्रोन बनाने में इस्तेमाल होने वाला 15.37 लाख रुपये का कच्चा माल और रसायन भी जब्त किया है।
भाषा रवि कांत देवेंद्र
देवेंद्र