मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे रखरखाव कार्य के वास्ते 17 अक्टूबर को विमान परिचालन रहेगा बंद

मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे रखरखाव कार्य के वास्ते 17 अक्टूबर को विमान परिचालन रहेगा बंद

  •  
  • Publish Date - September 22, 2023 / 09:05 PM IST,
    Updated On - September 22, 2023 / 09:05 PM IST

मुंबई, 22 सितंबर (भाषा) मुंबई हवाई अड्डे पर दो रनवे 17 अक्टूबर को रखरखाव कार्यों के वास्ते छह घंटे के लिए बंद रहेंगे और उस दौरान वहां उड़ानों का संचालन नहीं होगा।

हवाई अड्डा संचालक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि दोनों रनवे का रखरखाव कार्य पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर अपराह्न पांच बजे तक चलेगा।

एयरलाइन और अन्य संबंधित पक्षों को छह माह पहले ही ‘नोटिस टू एयरमेन’ जारी किया जा चुका है।

बयान में कहा गया है , ‘‘ छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा समग्र मानसून पश्चात रनवे रखरखाव योजना के तहत दोनों रनवे — आर डब्ल्यू वाई 09/27 और आर डब्ल्यू वाई 14/32, 17 अक्टूबर को 11 बजे से पांच बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगे।’’

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश