Sexual harassment: अपनी केबिन में बुलाकर सहकर्मी महिला से की ऐसी हरकत, अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

Sexual harassment: अपनी केबिन में बुलाकर सहकर्मी महिला से की ऐसी हरकत, अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - October 22, 2022 / 11:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

coworker sexual harassment: मुंबई, 22 अक्टूबर । मुंबई में एक शीर्ष वित्तीय कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी के खिलाफ एक सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने और उसका पीछा करने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विपणन विभाग में काम कर चुकी 43 वर्षीय महिला ने शाम में महानगर के एनएम जोशी मार्ग थाने में इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज कराई।

read more: IND VS PAK : बदले को बेताब रोहित के लड़ाके! रनों की होगी बारिश, गेंदबाजी उगलेगी आग, जानें कैसा रहेगा मेलबर्न का मौसम आज?

coworker sexual harassment: अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला ने कहा है कि घटना जून 2013 और जून 2020 के बीच हुई थी, जब वह लोअर परेल में ‘वन इंडियाबुल्स’ कंपनी के मुख्यालय में काम करती थी। पीड़िता के अनुसार 58 वर्षीय आरोपी ने उसे अपने केबिन में बुलाकर और व्हाट्सएप तथा टेक्स्ट मैसेज भेजकर उसका उत्पीड़न किया।’’

read more:  लंबे समय के प्रदर्शन के बाद मिल गई चयनित शिक्षकों को नियुक्ति, आदेश जारी, कई महीनों से दे रहे थे धरना

शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने महिला को गलत तरीके से छुआ। आरोपी का प्रस्ताव नहीं मानने पर महिला को नौकरी से निकालने की धमकी दी गई थी। बाद में महिला को 19 जून 2020 को नौकरी से निकाल दिया गया था। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

read more: Madhya Pradesh Latest News Today | Good Morning MP | मध्यप्रदेश आज की बड़ी खबरें | 23 October 2022