मुंबई: रेलवे स्टेशन के पास बालकनी का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

मुंबई: रेलवे स्टेशन के पास बालकनी का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 12:32 AM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 12:32 AM IST

मुंबई, 11 दिसंबर (भाषा) दक्षिण मुंबई में मस्जिद बंदर रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक इमारत की बालकनी का एक हिस्सा बृहस्पतिवार रात ढह जाने से एक चाय की दुकान के मालिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने मुंबई अग्निशमन सेवा का हवाला देते हुए कहा कि यह घटना मस्जिद (पश्चिम) में नरसी नाथा स्ट्रीट पर कोटक भवन में रात करीब नौ बजे हुई जब दूसरी मंजिल की बालकनी का एक हिस्सा अचानक गिर गया।

इस घटना में एक चाय की दुकान के मालिक और उसके दो ग्राहकों सहित तीन लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि चाय की दुकान इमारत के नीचे थी।

अधिकारी के अनुसार, तीनों लोगों को पास के सरकारी जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से एक स्टॉल मालिक मुकेश डेंडोर (28) को मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान शफीक इस्लाम (40) और शालिकराम जायसवाल (52) के रूप में हुई है, जिनका इलाज किया जा रहा है।

भाषा तान्या प्रशांत

प्रशांत