मुंबई : भतीजी को बीयर की बोतल से मारने के आरोप में महिला पर मामला दर्ज

मुंबई : भतीजी को बीयर की बोतल से मारने के आरोप में महिला पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 04:18 PM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 04:18 PM IST

ठाणे, सात मई (भाषा) मुंबई के ठाणे में भतीजी से कहासुनी होने के बाद उस पर बीयर की बोतल से हमला करने के आरोप में एक महिला के ‍खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार को पुलिस ने जानकारी दी।

एक अधिकारी नूरी तूफिक शेख ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी और पीड़ित तुर्भे रेल्वे स्टेशन और ठाणे-बेलापुर में सड़क के किनारे समान बेचती हैं।

अधिकारी ने बताया कि रविवार की रात को ठाणे-बेलापुर रोड पर पुल के समीप यह घटना हुई। उनके अनुसार, कहासुनी के बाद आरोपी महिला ने अपनी बीस वर्षीय भतीजी पर बीयर की बोतल से हमला कर दिया।

उन्होंने कहा कि इसके बाद आरोपी ने पीड़िता की गर्दन पर टूटी हुई बोतल से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा

मनीषा

मनीषा