Acharya Devvrat Maharashtra Governor || Image- CMO Mharashtra X file
Acharya Devvrat Maharashtra Governor: मुंबई: आचार्य देवव्रत ने सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल पद की शपथ ली। देश का अगला उपराष्ट्रपति चुने जाने के कारण सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद के पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले सप्ताह गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था।
बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश चंद्रशेखर ने सोमवार को राजभवन में देवव्रत को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। आचार्य देवव्रत (66 वर्ष) ने संस्कृत में शपथ ली। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, राज्य के अन्य मंत्री, शीर्ष नौकरशाह और पुलिस अधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे। देवव्रत 2019 से गुजरात के राज्यपाल हैं। हिंदी और इतिहास में स्नातकोत्तर देवव्रत के पास प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान में डॉक्टरेट की डिग्री है।
🔸CM Devendra Fadnavis attended the oath-taking ceremony of Hon Acharya Devvrat as the Governor of Maharashtra at Raj Bhavan, Mumbai, today. Hon Chief Justice of Bombay High Court Shree Chandrashekhar administered the oath. Hon Governor was accorded the Guard of Honour.
DCM… pic.twitter.com/2I8VIvXMHF— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) September 15, 2025
Acharya Devvrat Maharashtra Governor: शपथ ग्रहण के साथ ही देश के नए उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने अपना कार्यभार लेकर कामकाज शुरू कर दिया है। उनके नए कार्यकाल के साथ ही आईएएस अफसर चंद्रशेखर एस. को उप राष्ट्रपति का निज सचिव नियुक्त किया गया है।
चंद्रशेखर एस. केरल कैडर के 2014 बैच के आईएएस अफसर है। केंद्र सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने उनके इस अपॉइंटमेंट को लेकर विधिवत आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि, 9 सितम्बर को हुए उप राष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार रहे, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 100 से अधिक मतों से पराजित किया था।
Acharya Devvrat Maharashtra Governor: इससे पहले अगस्त के पहले हफ्ते में संसद के सत्र के दौरान जगदीप धनखड़ ने खराब स्वास्थ्य का हवाल देते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। उप राष्ट्रपति के खाली पद के लिए इसी महीने के 9 तारीख को संसंद में मतदान कराया गया था।
Chandrasekar S. (IAS, KL:2014) has been appointed as Private Secretary to the Vice President of India, CP Radhakrishnan.
His tenure at @LBSNAA_Official as Deputy Director has been curtailed, and he will now serve in the Vice President’s Secretariat at the… pic.twitter.com/Ww5gCauyb0
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) September 15, 2025