15th August : झंडा फहराने के लिए काफी देर तक मशक्कत करते रहे सीएम, आखिरकार सुरक्षागार्ड ने फहराया तिरंगा !

CM Eknath Shinde Flag Hoisting : सीएम एकनाथ शिंदे करीब 30 सेकंड तक रस्सी खींचते रहे लेकिन झंडा नहीं फहरा।

15th August : झंडा फहराने के लिए काफी देर तक मशक्कत करते रहे सीएम, आखिरकार सुरक्षागार्ड ने फहराया तिरंगा !

CM Eknath Shinde Flag Hoisting

Modified Date: August 15, 2024 / 04:55 pm IST
Published Date: August 15, 2024 4:40 pm IST

मुंबई : CM Eknath Shinde Flag Hoisting मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण का कार्यक्रम था, लेकिन एक वक्त ऐसी स्थिति बन गई की सभी लोग हैरान रह गये। आखिर ऐसा क्या हुआ की लोगों को कुछ समय के लिए पशोपेश में रहना पड़ा। स्वतंत्रता दिवस पर झंडा ऐसा बंध गया कि सीएम एकनाथ शिंदे करीब 30 सेकंड तक रस्सी खींचते रहे लेकिन झंडा फहरा नहीं सके। तब वहां पास में खड़े सुरक्षाबल के जवान ने रस्सी खींची और तिरंगा फहराने लगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आवास में 15 अगस्त के अवसर पर ध्वजारोहण के बीच लोग कुछ समय के लिए पशोपेश की स्थिति में आ गए। दरअसल स्वतंत्रता दिवस पर ऐसा झंडा बांधा गया कि फ्लैग होस्टिंग के दौरान रस्सी खींचते ही उसमें गठान बंध गई और झंडा खुल नहीं पाया। आलम तो ये रहा कि करीब 30 सेकंड तक सीएम को फहराने के लिए संघर्ष करना पड़ा। इतना ही नहीं रस्सी खींचते रहे लेकिन झंडा फहरा नहीं सके तब वहां पर नजदीक खड़े सुरक्षाबल के जवान ने रस्सी खींची और तिरंगा फहराने लगा। तब जाकर राष्ट्रगान शुरू हो पाया।

Read More : ROMANTIC SHAYARI Status in Hindi, Love shayari in hindi : रोमांटिक शायरी स्टेटस हिंदी, लव शायरी पार्टनर को भेज करें प्यार का इज़हार

 ⁠

मुख्यमंत्री को झंडा फहराने के लिए मशक्कत करना पड़ा

CM Eknath Shinde Flag Hoisting दरअसल, मुंबई स्थित मुख्यमंत्री आवास में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। समारोह के दौरान उनके साथ उनके बेटे और लोकसभा सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी, पुलिसकर्मी और कर्मचारी मौजूद थे। परंतु जब झंडे को फहराने की बारी आई तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे करीब 30 सेकंड तक मशक्कत करते रहे। गठान लग जाने से झंडा खुल नहीं पाया। यह देख पास खड़े जवान ने एक झटके से रस्सी को खींचा और झंडा खुलकर फहराने लगा। इसके बाद संगीतमय राष्ट्रगान शुरू हुआ और भारत माता की जय जयकार हुई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


बता दें कि स्वतंत्रता दिवस वाले दिन राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे को एक रस्सी के सहारे खींचकर खंभे के शीर्ष भाग पर ले जाया जाता है और फिर फहराया जाता है। इसे ध्वजारोहण (Flag Hoisting) कहते हैं। वहीं 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) वाले दिन झंडा खंभे के ऊपर बंधा ही रहता है, उसे सिर्फ रस्सी की गठान खोलकर फहराया (Flag Unfurling) जाता है। ध्वजारोहण समारोह के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “मैं इस दिन देश के सभी नागरिकों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, मैं उन्हें नमन करता हूं।”

लड़की बहन योजना के आधिकारिक लॉन्च के लिए कुछ दिन शेष

CM Eknath Shinde Flag Hoisting मीडिया से चर्चा दौरान सीएम एकनाथ शिंदे ने राज्य सरकार की ‘लड़की बहन’ योजना के तहत हजारों महिलाओं के खातों में पैसे के वितरण के बारे में भी जानकारी दी। यह भी बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार की नई “लड़की बहन योजना” के आधिकारिक लॉन्च के लिए बस कुछ ही दिन बाकी हैं, महाराष्ट्र सरकार ने 14 अगस्त को सूचित किया कि वह दो महीने के परीक्षण के आधार पर महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 3000 रुपये ट्रांसफर करने में सफल रही है।

Read More : ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों से मिले मोदी, हॉकी टीम ने सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली स्टिक भेंट की

सीएम शिंदे ने कहा 3 लाख बहनों के खाते में 990 करोड़ रुपये जमा किए

इससे पहले सीएम ने कहा था, ”लड़की बहन योजना के तहत 1.5 करोड़ बहनों ने फॉर्म भरा है। आज हमने 3 लाख बहनों के खाते में 990 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं और यह एक परीक्षण था। इस योजना को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था। हमारी सरकार देने वाली है, लेने वाली नहीं है, पहले वाली सरकार लेने वाली थी।”

Read More : आजादी के दिन भी दिखा नक्सलियों का खूनी तांडव.. अपने ही साथी को दी इस तरह दर्दनाक मौत, लगाया था ये आरोप

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com