मुंबई: बीएमसी कोविड केंद्र मामले में कारोबारी सुजीत पाटकर 27 जुलाई तक ईडी हिरासत में भेजे गए

मुंबई: बीएमसी कोविड केंद्र मामले में कारोबारी सुजीत पाटकर 27 जुलाई तक ईडी हिरासत में भेजे गए

  •  
  • Publish Date - July 20, 2023 / 05:21 PM IST,
    Updated On - July 20, 2023 / 05:21 PM IST

मुंबई, 20 जुलाई (भाषा) मुंबई में कोविड-19 के बड़े उपचार केंद्रों में अनियमितता से जुड़े धनशोधन के एक मामले में बृहस्पतिवार को यहां की एक अदालत ने शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत के मित्र एवं कारोबारी सुजीत पाटकर तथा एक अन्य व्यक्ति को 27 जुलाई तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।

ईडी ने पाटकर और चिकित्सक किशोर बिसुरे को बुधवार रात गिरफ्तार किया था। दोनों को बृहस्पतविार को धनशोधन रोकथाम अधिनियम मामलों के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनकी आठ दिन की हिरासत मांगते हुए कहा कि उसे साजिश को बेनकाब करने के लिए उनसे पूछताछ करने की जरूरत है।

अदालत ने पाटकर और बिसुरे को 27 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।

पाटकर और उनके तीन साझेदारों पर महामारी के दौरान शहर में कोविड-19 उपचार केंद्र स्थापित करने के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) से फर्जी तरीके से अनुबंध प्राप्त करने का आरोप है।

बिसुरे दहिसर स्थित कोविड उपचार केंद्र के डीन थे।

भाषा

सुभाष नेत्रपाल

नेत्रपाल