Event Manager gang-raped: मुंबई की इवेंट मैनेजर को फार्म हॉउस में बंधक बनाकर गैंगरेप, 10 दिनों तक तीन लोग करते रहे हैवानियत
Mumbai event manager girl gang-raped : उदयपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यह जिले के सुखेर थाना इलाके की है, जहां महाराष्ट्र की एक लड़की ने तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कराया है।
Event Manager gang-raped, file image
- महाराष्ट्र से उदयपुर इवेंट के लिए गया था बुलाया
- उदयपुर पहुंचने पर फार्म हाउस पर किया बंद
- आरोपी और दोस्तों ने मिलकर किया गैंगरेप
मुंबई: राजस्थान के उदयपुर में मुंबई की इवेंट मैनेजर को फार्म हॉउस में बंधक बना 10 दिन तक गैगरेप किया गया। (Mumbai event manager girl gang-raped) मुंबई की युवती को इवेंट के सिलसिले में यहाँ बुलाया गया था। फार्म हॉउस में करण सिंह, हितेश व भूरा ने नशे में लड़की की अस्मत को हर दिन रोंदा। पुलिस ने करण व हितेश को अरेस्ट किया है।
उदयपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यह जिले के सुखेर थाना इलाके की है, जहां महाराष्ट्र की एक लड़की ने तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कराया है। (Mumbai event manager girl gang-raped) पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र से उदयपुर इवेंट के लिए गया था बुलाया
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि लड़की की शिकायत पर आरोपी और उसके दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। (Mumbai event manager girl gang-raped) रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि वह महाराष्ट्र में इवेंट्स का काम करती है। एक महीने पहले उदयपुर के करण (बदला हुआ नाम) ने उसे फोन करके इवेंट्स में काम करने का ऑफर दिया था। जिसके लिए उसे उदयपुर के मैरिज गार्डन में इवेंट करने के लिए बुलाया गया। यहां आने के बाद उसे सुनसान जगह पर बने फार्म हाउस में रहने के लिए रखा गया।
उदयपुर पहुंचने पर फार्म हाउस पर किया बंद
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि उस फार्महाउस पर और भी लड़कियां थीं। (Mumbai event manager girl gang-raped) इवेंट ऑर्गनाइज़ करने वाले करण ने उससे कहा कि उसे 10 दिन बाद काम पर जाना है, फिर अचानक उसने उससे किसी अनजान आदमी के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने को कहा, जिसे सुनकर वह चौंक गई। उसने ऐसा करने से मना कर दिया, जिस पर उसे फार्महाउस में बंद कर दिया गया।
आरोपी और दोस्तों ने मिलकर किया गैंगरेप
दो दिन पहले वह कमरे में अकेली थी, फिर आरोपी अपने दोस्तों को लेकर आया, तीनों नशे में थे। (Mumbai event manager girl gang-raped) उन्होंने उससे फिजिकल रिलेशन बनाने को कहा, उसके मना करने पर आरोपी ने उसके साथ रेप किया और उसके दोस्तों ने भी उसका साथ दिया। फिर आरोपी ने उसे इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सुखेर थाना पुलिस ने देर रात त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी करण और एक अन्य युवक को डिटेन कर लिया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारी स्वयं थाने में मौजूद हैं और पूरे घटनाक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जांच जारी है।
ये भी पढ़ें:
- Indonesia jf-17 Pakistan Brahmos India: भारत से ब्रह्मोस का सौदा, पाकिस्तान से JF-17 की चर्चा, आखिर क्या है इंडोनेशिया की रणनीति ?
- Phool Singh Baraiya Statement: ‘खूबसूरत लड़की दिखे तो रेप हो सकता है..’, बीजेपी सांसद ने कहा ‘मुझे ये कहते हुए भी आ रही शर्म…प्रियंका कुछ बोलेंगी’
- Deputy CM Ajit Pawar: उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे अजीत पवार ? महाराष्ट्र में फैमिली शो फ्लॉप, चाचा-भतीजा मिलकर भी नहीं बचा पाए साख
- Bhopal Cow Meat: राजधानी में नहीं थम रहे गौकशी के मामले! अब इस इलाके में कचरे के ढेर में मिला कटा हुआ गौवंश
- NABARD Recruitment 2026: ग्रेजुएट युवाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरी, इतने पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

Facebook


